भारत में 6 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, यह शानदार बाइक है, देखें
भारत देश के मोटरसाइकिल मार्केट के क्षेत्र में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा बहुत पहले ही रहा है। बहुत पहले से ही हीरो की बाइक्स लोगो को खूब पसंद आती है। हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर को लेकर भारतीयों में सबसे ज्यादा क्रेज है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल के शुरुआती माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से स्प्लेंडर नम्बर-1 पर है। स्पोर्ट्स बाइक्स जैसे पल्सर और अपाचे स्प्लेंडर से काफी पीछे हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन सी बाइक किस पायदान पर है।
1. टीवीएस की यह धांसू स्पोर्ट बाइक इस लिस्ट में6 वें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहीं। जनवरी में 31,635 अपाचे बाइक की बिक्री हुई।
2.हीरो की यह बाइक इस लिस्ट ने 5वें नम्बर पर है। जनवरी में 45,939 ग्लैमर बाइक्स की बिक्री हुई।
3.रॉयल एनफील्ड की सबसे दमदार बाइक क्लासिक 350 जनवरी में बिक्री के मामले में 4वें स्थान पर है। इस बाइक की कुल 46,321 यूनिट की बिक्री हुई।
4.इस लिस्ट में हीरो पैशन 3 नंबर पर है। इस बाइक की 47,511 यूनिट की बिक्री हुई।
5.ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में शुमार बजाज प्लैटिना भारत की 2वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। जनवरी में इस बाइक की कुल 58,231 यूनिट की बिक्री हुई।
6.यह होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। यह जनवरी में 86,616 यूनिट की बिक्री के साथ इस लिस्ट में 1 स्थान पर है।
0 Comments