02/02/2020 राशिफल इन 5 राशिवालों का किस्मत देगी साथ, होगा बड़ा फायदा
राशिफल
Social media report :- नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते हैं, इन नक्षत्रों का हमारे जीवन पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है, ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कौन सा ग्रह और नक्षत्र आपकी कुंडली के कौन से घर में जा रहा है. इसके मुताबिक आपका जीवन प्रभावित होता है. ग्रहों की रोज बदलती चाल के कारण ही हमारा रोज का दिन भी अलग होता है, कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी दिन सामान्य गुजरता है. तो आपका आज का दिन कैसा रहेगा ये जानिए हमारे इस राशिफल में""
राशिफल
1. मेष:- नौकरी वालों को अधिकारियों से सहयोग मिलेगा, आज बहुत सारा काम करना पड़ सकता है, लेकिन कामकाज से घबराएं नहीं. पार्टनर से प्यार और सुख मिलने के योग बनेंगे, धन लाभ के योग हैं. उलझे हुए मामलों को सुलझाना आपके लिए आसान हो सकता है, निवेश के भीयोग बन रहे हैं, नए मकान खरीदने का मन बनेगा, धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं, कोई अच्छा मौका आपको मिल सकता है. सेहत में थोड़ा सुधार हो सकता है,..
राशिफल
2. वृष:- बिजनेस ठीक चलेगा. पुराना पैसा वापस मिल सकता है. जमीन-जायदाद के मामलों में फायदा होने के योग हैं. पुराना पैसा भी कहीं अटका हुआ होगा तो वो भी आज मिलने की संभावना है. कर्जे से निपटने के लिए सहयोग और रास्ता भी मिलेगा. पैसों से जुड़े कुछ मामलों परविचार करना होगा. पिता से पूरी मदद मिल सकती है. कार्य स्थल पर आपको साथियों से सहयोग मिल सकता है.
राशिफल
3. मिथुन:- दोहरे विचारों को लेकर काम में मन नहीं लगेगा, खास मामलों में फैसले करना कठिन होगा. कामकाज में मन कम लगेगा, कोई न कोई चिंता भी रहेगी, विवाद में पड़ने से बचें कामकाज में एकाग्रता न होने से परेशान रहेंगे दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. खर्चा भी ज्यादा हो सकता है. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं, पेट के रोग और मानसिक तनाव भी रहेंगे..
राशिफल
4. कर्क:- किस्मत और समय आपके फेवर में हो सकते हैं, आज किसी काम में उलटफेर होने के कारण आपको फायदा भी हो सकता है, पुराना काम निपटाने और नया काम शुरू करने लिए अच्छा दिन है, आपके जरूरी काम भी पूरे हो जाएंगे. जोखिम भरे कामों में सफलता मिलने केयोग हैं, ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बिता सकते हैं. दोस्तों के बहुत से काम आपकी मदद से ही होंगे..
राशिफल
5. सिंह- कार्यक्षेत्र और बिजनेस में दुश्मनों पर जीत मिल सकती है नया काम भी मिल सकता है आपको कार्यक्षेत्र में सहयोग और सफलता मिल सकती है धन लाभ हो सकता है, आज आप दुश्मनों पर भारी रहेंगे नौकरी में प्रगति होगी आपको किए गए कामों से धन लाभ होगा, संतानसे सुख और आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. आज पैसों और परिवार को लेकर आपकी सोच सही रहेगी...
0 Comments