1.जीवन काया वसंत खुशियां दे अनंत प्रेम और उत्साह का भर दे जीवन में रंग,
सरस्वती
2.सरस्वती पूजा का प्यारा त्यौहार जीवन में लाए खुशियां अपार सरस्वती विराजे आपके घर शुभकामनाएं हमारी करो स्वीकार
3.विद्या की देवी माता सरस्वती को नमन
किताबों का साथ हो पढ़ाई दिन रात हो जिंदगी के हर इम्तिहान में आप हमेशा पास हो
सरस्वती पूजा बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
4.साहस शील हृदय में भर दें जीवन त्याग से भर दे संयम सत्य-स्त्रेह का वर दें मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
5.सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार जीवन में लाए खुशियां रसरस्वती विराजे आपके द्वार शुभकामनाओं करो हमारी शिकार बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
6.किताबों का साथ पेन पर हाथ हो कॉपी आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो जिंदगी के हर इंतेहा में आप हमेशा पास हो संत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
7.वीणा लेकर हाथ में लेकर हाथ में सरस्वती हो आपके साथ में मिले मां का आशीर्वाद हर दिन मुबारक हो सुरती पूजा क का ये दिन हैप्पी बसंत पंचमी
8.पीले पीले सरसों के फूल पीली उरे पतंग रंग बरसे पीला छाए सरसों और छाये सरसों सी उमंग आपके जीवन में रहे सदा बसंत की रंग हैप्पी बसंत पंचमी
9.शरदा ज्ञान देती है नम्रता मान देती है और योग्यता स्थान देती है और यह तीनों मिल जाए तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान देती है
10.जीवन के हर अंधकार को दूर करने वाला जादू ज्ञान है और माता सरस्वती ज्ञान की देवी कहलाती है आपके विचार आपकी क्रम और आपकी वाणी पर सदैव मां की कृपा बनी रहे।
आर्टिकल आपको पसंद आता है तो अपने दोस्तों को शेयर करें
0 Comments